'सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन.....' -- चीन मसले पर शायराना अंदाज मे सोशल मीडिया पर भिड़े राहुल और राजनाथ

देखा गया
नई दिल्ली-09 जून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा है। सोमवार से ही दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है। राहुल ने लिखा ---
  
'हाथ' पर बयान खत्म हो,तो रक्षा मंत्री बताएं क्या लद्दाख में घुसे चीनी?: -राहुल




चीन के साथ लद्दाख बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच इधर दिल्ली में भी राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा,रक्षा मंत्री का हाथ पर कमेंट करना खत्म हो जाए, तो वह इस सवाल का जवाब दे सकते हैं-क्या लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है?’


बता दें कि सोमवार को ही राहुल गांधी ने एक शेर के जरिए चीन मसले पर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने लिखा था--


सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,

दिल के ख़ुश रखने को, 'शायद’ ये ख़्याल अच्छा है !


अमित शाह ने तो राहुल गांधी के शेर का जवाब नहीं दिया, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जरूर जवाब दिया. राजनाथ सिंह ने लिखा---

'हाथ' में दर्द हो तो दवा कीजिए

 'हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजिए ?

राहुल गांधी ने अब अपने ताज़ा ट्वीट में इसी बयान का जिक्र किया है, जिसमें राजनाथ सिंह ने हाथ यानी कांग्रेस के चुनावी चिन्ह पर तंज कसा था।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पीएम मोदी और रक्षा मंत्री पर हमला बोला है।उन्होंने भी कहा है कि राजनीतिक दलों को चिह्नों के बजाय सरकार अपनी भूमि बचाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “माननीय पीएम और रक्षा मंत्री जी, अगर विपक्षी पार्टियों के चुनाव चिन्हों को नीचा दिखाने की कवायद खत्म हो जाए तो राष्ट्रहित की और भी आपका ध्यान दिलाना चाहेगें। कृपया नेपाल द्वारा भारत माता की सरजमीं को अपने नक़्शे में शामिल करने बारे देश को बताएं।”


Post a Comment

0 Comments