अनूठा विवाह
कोटा / हरीश शर्मा ✍🏻
कोटा- जिले की सांगोद विधानसभा के गाँव दीगोद में लॉक डाउन गाइडलाइन के अनुसार रिटायर्ड विद्युत विभाग कर्मचारी महंत गजानंद पुरी की सुपौत्री उमा गोस्वामी संग गोपाल गिरी का अनूठा विवाह संपन्न हुआ।
दुल्हन के भाई भुवनेश गोस्वामी ने बताया की वधु पक्ष के नर्सिंग हेल्थ केयर ट्रेनर दीपक गोस्वामी ,नवीन, दिलीप ,राजेश गोस्वामी ने बारातियों को स्वागत गेट पर सेनेटाइज कर भेंट स्वरूप मास्क दिये और संपतराज गोस्वामी, धनराज गोस्वामी ने बारातियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाकर उनका स्वागत किया।
Stylish dress on amazon
पूरे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस और प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार रस्में निभाई गईं।
इस अनूठे विवाह को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में सत्यनारायण गोस्वामी,शंभु पुरी ,रतन गोस्वामी , हंसराज गोस्वामी , शिवराज गोस्वामी, सूरज गोस्वामी ,शंकर गोस्वामी का विशिष्ट योगदान रहा।
कोटा / हरीश शर्मा ✍🏻
कोटा- जिले की सांगोद विधानसभा के गाँव दीगोद में लॉक डाउन गाइडलाइन के अनुसार रिटायर्ड विद्युत विभाग कर्मचारी महंत गजानंद पुरी की सुपौत्री उमा गोस्वामी संग गोपाल गिरी का अनूठा विवाह संपन्न हुआ।
दुल्हन के भाई भुवनेश गोस्वामी ने बताया की वधु पक्ष के नर्सिंग हेल्थ केयर ट्रेनर दीपक गोस्वामी ,नवीन, दिलीप ,राजेश गोस्वामी ने बारातियों को स्वागत गेट पर सेनेटाइज कर भेंट स्वरूप मास्क दिये और संपतराज गोस्वामी, धनराज गोस्वामी ने बारातियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाकर उनका स्वागत किया।
Stylish dress on amazon
पूरे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस और प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार रस्में निभाई गईं।
इस अनूठे विवाह को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में सत्यनारायण गोस्वामी,शंभु पुरी ,रतन गोस्वामी , हंसराज गोस्वामी , शिवराज गोस्वामी, सूरज गोस्वामी ,शंकर गोस्वामी का विशिष्ट योगदान रहा।
0 Comments