बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर मनाया जन्मदिन

देखा गया
चाकसू/फकरुद्दीन खान 


चाकसू। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मनुष्य तो बोलकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेता है लेकिन बेजुबान पशु-पक्षियों की दशा बहुत ही सोचनीय हैं। वहीं इधर भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को हो रही परेशानी को देखते हुए शनिवार को एडवोकेट कविता जगरवाल ने अपने जन्मदिन को पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर व गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर मनाया।





एडवोकेट कविता के 27 वें जन्मदिन के मौके पर कई जगह परिंडे लगाए गए। इस दौरान कविता जगरवाल ने कहा की बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी बढ़ने के चलते पक्षियों को भूख से अधिक प्यास सताएगी। ऐसे में वन्य जीवों व पक्षियों को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक अपने घर की छतों पर दाना-पानी, परिंडे का इंतजाम रखे। वही गोशाला जाकर गायों को गुड़ व हरा चारा भी खिलाया। इस मौके एडवोकेट अमित बाहेती, विवेक जगरवाल सहित अन्य शुभचिंतक मौजूद थे।

Post a Comment

1 Comments