खाद की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार

देखा गया
132 कट्टों में 1.25 करोड़ रुपये मुल्य के 2509 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त

भिनाय थाना पुलिस ने की पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही



भिनाय /डॉ.मनोज आहूजा



पुलिस महानिदेशक जयपुर द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश से बीती रात भिनाय थाना पुलिस के थानाधिकारी धर्मपाल मीणा द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान भीलवाड़ा की तरफ से आ रहे ट्रक नम्बर आर जे 19 जी एफ 2463 को रुकवाकर चैक किया तो चालक सुखराम पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी भीयाडीया व खलासी मित्तल कुमार पुत्र साहबराम बिश्नोई निवासी सुखचैन जिला फाजिकला पंजाब से पूछताछ करने पर उन्होंने ट्रक में जैविक खाद होने की बिल्टी दिखाई।पुलिस को संदेह होने पर उसको चेक किया तो खाद के कट्टों के बीच 132 कट्टों में 2509 किलोग्राम डोडापोस्त मिला जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.25 करोड़ रुपये की कीमत आंकी गई है।


इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम में गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुसंधान बिजयननगर थानाधिकारी विजयसिंह रावत को सुपुर्द किया गया हैं।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी जयनारायण मीणा व पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस महानिदेशक ने मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु एजेंडा जारी कर रखा है जिसकी पालना में जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दे रखा है जिसकी पालना में जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए नाकाबंदी की जा रही थी।विगत दिनों श्रीनगर पुलिस द्वारा करोड़ों रुपए का गांजा पकड़ा गया था तथा कल भिनाय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ये बड़ी सफलता हासिल की है उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही करने में भिनाय थानाधिकारी धर्मपाल मीणा के साथ हेडकांस्टेबल सत्यनारायण,कॉन्स्टेबल महेश कुमार,मनमोहन, दिलदार सिंह,मुकेश कुमार,शंकरलाल आदि मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने टीम के सभी सदस्यों की हौसला अफजाई करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को भेजकर शाबाशी दी है।
अनुसंधान अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि अनुसंधान पत्रावली प्राप्त होते ही अग्रिम अनुसंधान में माल कहां से लेकर आए तथा कहां लेकर जा रहे थे के अलावा आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली जाएगी।

Post a Comment

0 Comments