बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे बाड़मेर के छात्र प्रकाश को पूर्व IPS पंकज चौधरी 31 जुलाई को करेंगे सम्मानित

देखा गया

पंकज चौधरी ने प्रकाश को ट्विटर पर दी बधाई



मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻


जयपुर- 28 जुलाई। हाल ही में राजस्थान बोर्ड 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें दूरस्थ बाड़मेर ज़िले के धोरिमन्ना से गरीब परिवार के  प्रकाश ने टॉप करके अपने जिले का नाम रोशन किया है।
इसी सिलसिले में जिले के इस होनहार छात्र को प्रोत्साहित करने हेतु पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी अपनी टीम  के साथ आगामी 31जुलाई को बाड़मेर पहुँचेंगे।
आपको बता दें कि पंकज चौधरी सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहते हैं तथा हमेशा ही युवाओं को मोटिवेट करने में अपना श्रेष्ठ योगदान देते आए हैं।



इस अवसर पर टीम के द्वारा छात्र प्रकाश को एक  लैपटॉप, कुछ प्रतियोगिता सम्बंधित किताबें एवं अन्य सामग्री भेंट की जाएगी ताकि आसपास के अन्य बच्चों में भी उत्साह का संचार हो व कुछ करने की ललक बढ़े। टीम के सक्रिय सदस्य अभिषेक मीना ने स्थानीय बाड़मेर की टीम को सूचित कर कार्यक्रम की जानकारी भेज दी है।

 इससे पूर्व पंकज चौधरी ने छात्र प्रकाश को ट्वीट कर बधाई भी दी है।




अभिषेक मीना ने बताया कि इस दौरान पंकज चौधरी की कुछ व्यक्तिगत मीटिंग बाड़मेर,पाली व जोधपुर में निर्धारित है।

Post a Comment

0 Comments