आम आदमी पार्टी ने कराया पब्लिक पोल, जयपुर नगर निगम की खुली पोल

देखा गया

वार्ड 31 की समस्याओं के लिए 'आप' का हस्ताक्षर अभियान




मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻



जयपुर, 26 जुलाई । शास्त्री नगर के वार्ड 31 स्थित लंकापुरी, जे पी कॉलोनी की समस्याओं के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा पब्लिक सर्वे कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।


जयपुर एस सी एस टी विंग अध्यक्ष भरत सारवान ने बताया कि पब्लिक सर्वे में पाया गया कि क्षेत्र में नालियां बन्द है, इस कारण उनकी सफाई न हो सकने के कारण नालियों में गंदगी भरी रहती है । पीने का पानी कई बार गंदा आता है । कई जगह सीवर की लाइन छोटी है जिससे सड़क पर गटर का पानी आ जाता है । सफाईकर्मी नही है व कुछ जगह पर गंदगी के भंडार जमा रहते है । मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए निगम द्वारा फॉगिंग नही होती, कोविड से बचाव के लिए भी क्षेत्र को सेनेटाइज नही किया गया ।


इन समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी द्वारा भविष्य में अन्य कदम उठाए जाएंगे ।



इस दौरान एस सी एस टी विंग अध्यक्ष भरत सारवान, जिला उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रईसा पठान, विनय जयसवाल, आलम, यश रामचंदानी, निखिल शरवन, संदीप लखन, पंकज भोजवानी आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments