रंगरेज फाउंडेशन जयपुर की ओर से निःशुल्क RTE कैम्प का आयोजन

देखा गया

शेखावाटी नीलगर समाज की समाजिक संस्था रंगरेज़ फाउंडेशन लोगों की कर रही ख़िदमत



मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻


जयपुर-24 जुलाई। रंगरेज फाउंडेशन की तरफ से RTE नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया।
 फाउंडेशन के अध्यक्ष मो.रिज़वान, सेक्रेटरी अय्यूब चौहान ने बताया कि आज भी हमारे समाज में बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो पढ़ना चाहते हैं लेकिन किसी मजबूरी की वजह से वो पढ़ नहीं पाते हैं।

समाज के अल्पसंख्यक, दलित, एवं गरीब बेरोजगार परिवारों के  शैक्षणिक उत्थान व समाज सेवा के लिए शिविर आयोजित कर शेखावाटी नीलगर समाज की समाजिक संस्था रंगरेज़ फाउंडेशन लोगो को प्रोत्साहित कर रही है।

चैनल लिंक --

 

 फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा गुरुवार को जयपुर के रामगढ़ मोड़ स्थित एम ए पब्लिक स्कूल  मे  कैंप आयोजित किया जिसमे शिक्षा से वंचित बच्चो को स्कूलों से जोड़ने के लिए सरकार की निशुल्क शिक्षा योजना आरटीई के तहत प्रवेश फार्म भरवाए गए तथा लोगो को अपने बच्चो को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

  क्या आप एक बिजनेसमैन हैं..? यदि हाँ तो निम्न जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी..आज ही रजिस्टर करें...



Post a Comment

0 Comments