अदालत परिसर में जमकर चले लात-घूंसे

देखा गया
झालावाड /हरिमोहन चोडॉवत ✍🏻




 झालावाड-03 जुलाई। शहर के अदालत परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब अदालत परिसर में पारिवारिक झगड़े को लेकर दो पक्ष अदालत में आये और वहां एक-दूसरे को देखकर आग-बबूला हो उठे।
 पलक झपकते ही दोनों पक्षो में जमकर लात-घूँसे चले।
 कुछ देर में वहाँ लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।


बाद में वहां मोके पर मौजूद वकीलों ने दोनो पक्ष के लोगों से समझाईश कर झगड़ा बन्द करवाया।
आज झालावाड अदालत में दोनों पक्ष पारिवारिक मसले को लेकर अदालत आये थे जिसके बाद यह घटना हुई ।



Post a Comment

0 Comments