ताले में बंद हुए महादेव, श्रद्धालुओं ने बाहर से ही लगाई धोक

देखा गया

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को मनिहारा महादेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

 


बारां / कुँवर पाल ✍🏻



बारां-06 जुलाई। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को आज शहर समेत जिले के कई शिवालयों मे हर-हर महादेव के जयकारे गूँजे।
 हालांकि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मंदिरों में लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर दर्शन करते नजर आए, लेकिन मनिहारा महादेव मंदिर पर जब धीरे-धीरे श्रद्धालु बढ़ने लगे और भीड़ अधिक हो गई तो सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मंदिर के कपाट बंद करवा दिए।


शहर के मनिहारा महादेव मंदिर समेत कई शिवालयों में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे।



लगभग सब जगह सोशल डिस्टेंस की पालना की गई आंक ,धतूरा, पुष्प, बिल्वपत्र पंचामृत से शिव जी का अभिषेक किया गया।
वहीं शंख, घंटा,घड़ियाल की ध्वनि पर आरतियां की गई। हालांकि  मंदिरों पर बहुत कम मात्रा में श्रद्धालु नजर आए।


लेकिन धीरे धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी और मनिहारा महादेव मंदिर पर भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने आकर मंदिर के मुख्य द्वार के ताला लगवाया। साथ ही पुजारी को पाबंद भी किया गया।


  Multicolour Metal Fashionable Hoop Earring for Women

Post a Comment

0 Comments