जयपुर का रामबाग पैलेस दुनिया के टॉप 100, एशिया के टॉप 15 और इंडिया के टॉप 5 होटल्स में शामिल

देखा गया

रामबाग पैलेस जयपुर को मिला प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर वर्ल्ड बेस्ट अवार्ड्स 2020




 मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻



जयपुर, 11 जुलाई। जयपुर के रामबाग पैलेस को ट्रैवलर एंड लेजर अवार्ड्स 2020 के वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स सर्वे में दुनिया के टॉप 100 होटल्स कैटेगरी में शामिल किया गया है। जयपुर के इस आलीशान एवं प्रतिष्ठित होटल को ‘एशिया के टॉप 15 होटल्स’ कैटेगरी और ‘इंडिया के टॉप 5 रिसॉर्ट होटल्स’ में भी शामिल किया गया है। ट्रैवल प्लस लेजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवॉर्ड सर्वे विश्व स्तर पर ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए उत्कृष्टता का एक प्रतिष्ठित बेंचमार्क है। यह पुरस्कार भारतीय आतिथ्य की वैश्विक मान्यता का प्रमाण है कि भारत में यात्रा एवं पर्यटन उद्योग में उच्चतम कैलिबर के साथ सार्थक यात्रा अनुभवों की असीम संभावनाएं मौजूद हैं।



रामबाग पैलेस के जनरल मैनेजर, अशोक एस. राठौड़ ने कहा कि “यह वास्तव में बेहद गर्व की बात है कि रामबाग पैलेस को प्रतिष्ठित 'ट्रैवल प्लस लेजर अवार्ड्स 2020' द्वारा पूरे देश, कॉन्टीनेंट के साथ-साथ विश्व के सर्वश्रेष्ठ होटलों में शामिल किया गया है। यह सम्मान हमारी टीम द्वारा वर्षों से किए जा रहे प्रयासों एवं समर्पण के लिए है, जो रामबाग पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में शुमार करता है। मैं अपने सभी मेहमानों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इसे संभव बनाया।”




  Sehar Handmade Black Hoop Pearl Earrings for Girls

जयपुर में रामबाग पैलेस एक लिविंग लेजेंड है। उल्लेखनीय है कि मूल रूप से 1835 में निर्मित, रामबाग पैलेस, जयपुर ने शाही बदलाव के कई दौर में और भी सुशोभित होकर आगे बढ़ता रहा है। राजपूत आतिथ्य की बेहतरीन परंपरा के माध्यम से रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को शाही जीवन का अनुभव प्रदान करता है- लग्जरी और शाही जो कभी मात्र राजाओं को प्राप्त था। यहां ऐतिहासिक भव्य कमरे, शानदार गलियारे और राजसी उद्यान हैं। रामबाग पैलेस जीवनभर के लिए यादें संजोने के लिए आदर्श स्थान है।

Post a Comment

0 Comments