केजरीवाल ने पीरागढ़ी अग्निकांड में मारे गए दमकलकर्मी के परिजनों को सौंपी ₹ 1 करोड़ की सहायता राशि

देखा गया

केजरीवाल सरकार ने जो कहा, वो कर दिखाया



मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻


नई दिल्ली-19 अगस्त। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पीरागढ़ी अग्निकांड में मारे गए दमकलकर्मी अमित कुमार बालियान के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का चेक मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंट किया।


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित बालियान ने दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी। कोई भी किसी के दिवंगत प्रियजन को नहीं लौटा सकता, लेकिन दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देकर समाज के तौर पर इतना ही कर सकती है।




उल्लेखनीय है कि बालियान की पीरागढ़ी के उस कारखाने के एक हिस्से के मलबे में दबने से मौत हो गयी थी जो आग लगने से ढह गया था। अमित कुमार कीर्ति नगर फायर स्टेशन में तैनात थे।

  यदि आप एक बिजनेसमैन हैं तो अमेज़न आपके लिए लाया है अनगिनत उपहार - अधिक जानकारी के लिए निम्न image पर Click करें



Post a Comment

0 Comments