केजरीवाल सरकार ने जो कहा, वो कर दिखाया
मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻
नई दिल्ली-19 अगस्त। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पीरागढ़ी अग्निकांड में मारे गए दमकलकर्मी अमित कुमार बालियान के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का चेक मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंट किया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित बालियान ने दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी। कोई भी किसी के दिवंगत प्रियजन को नहीं लौटा सकता, लेकिन दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देकर समाज के तौर पर इतना ही कर सकती है।
Hon'ble CM Shri Arvind Kejriwal met with the family of fireman Late Shri Amit Kumar Balyan, and provided them a financial assistance of ₹ 1 crore.— CMO Delhi (@CMODelhi) August 19, 2020
Late Shri Amit Kumar Balyan laid down his life while saving people after a building collapse pic.twitter.com/fob65DkwaQ
उल्लेखनीय है कि बालियान की पीरागढ़ी के उस कारखाने के एक हिस्से के मलबे में दबने से मौत हो गयी थी जो आग लगने से ढह गया था। अमित कुमार कीर्ति नगर फायर स्टेशन में तैनात थे।
0 Comments