सितम्बर में होने वाली टंकण परीक्षा के लिए 27 अगस्त तक किया जा सकेगा आवेदन
मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻
जयपुर-19 अगस्त।अतिरिक्त जिला कलक्टर पूर्व राजीव पाण्डे ने बुधवार को एक आदेश जारी कर मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को सितम्बर में होने वाली आगामी टंकण गति परीक्षा के लिए 27 अगस्त 2020 तक आवेदन कार्यालय में जमा करवाने की छूट प्रदान की है। आदेशानुसार पूर्व में सितम्बर में होने वाली इस टंकण परीक्षा के आवेदन फार्म जमा कराए जाने की अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2020 थी। कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार 31 दिसम्बर 2016 से पूर्व नियुक्त कार्मिकों की 30 जून 2020 तक दो विशेष टंकण परीक्षाएं आयोजित की जानी थीं। लेकिन लॉकडाउन के कारण ये परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं।
अब कार्मिक विभाग ने दिसम्बर 2016 से पहले नियुक्त कार्मिकों को टंकण गति में शिथलन प्रदान करते हुए मई में होने वाली टंकण गति परीक्षा में शिथलन देते हुए सितम्बर माह में सम्मलित होने की छूट प्रदान कर दी है। अतः सितम्बर 2020 में आयोजित की जाने वाली टंकण गति परीक्षा में जिन कार्मिकों द्वारा आवेदन फार्म अब तक जमा नहीं कराए गए हैं वे अपने आवेदन फार्म 27 अगस्त 2020 तक जमा करा सकते हैं।
0 Comments