कानपुर का मशहूर पान मसाला व्यवसायी अपनी फरारी कार से सड़क पर कर रहा था स्टंट, पुलिस ने भेजा जेल

देखा गया

लॉकडाउन नियमों का किया उल्लंघन, मुक़दमा दर्ज़



संवाददाता / मिलन शाह ✍🏻



कानपुर- 17 अगस्त। अपनी करोड़ों की फरारी कार से स्टंट करना कानपुर के एक गुटका व्यापारी को भारी पड़ा। पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस ने कानपुर शहर के मशहूर पान मसाला 'शुद्ध प्लस' के मालिक दीपक खेमका के पुत्र शरद खेमका के विरुद्ध डीआईजी प्रीतिंदर सिंह के आदेशानुसार लॉकडाउन के उल्लंघन की धारा 270, 271, आईपीसी की धारा 207 के तहत थाना नवाबगंज में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।


शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक दीपक खेमका के पुत्र शरद खेमका की फरारी कार को सीज कर दिया गया, साथ ही शरद खेमका को गिरफ्तार कर लिया गया।

   यदि आप एक बिजनेसमैन हैं तो अमेज़न आपके लिए लाया है बेहतरीन उपहार..अधिक जानकारी के लिए image पर click करें--


 

दरअसल शरद अपनी करोडो की फरारी कार से शहर की सड़कों पर स्टंट कर रहा था, उसके बाउन्सर भी उस समय उसके साथ थे और एक पुलिस की गाड़ी भी वहां खड़ी थी लेकिन उसने कोई कार्यवाही नहीं की, बाद में किसी ने ये फोटो वायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आज ये कार्यवाही की है।

  

Post a Comment

0 Comments