इस बार श्रद्धालु नहीं लूट सके नंदोत्सव की उछाल

देखा गया

इस्कॉन मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी मनाया गया नंदोत्सव



मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻



जयपुर- 13 अगस्त 2020। कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन गुरुवार को छोटी काशी जयपुर के कृष्ण मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ नंदोत्सव मनाया गया। लॉकडाउन के कारण नंदोत्सव में श्रद्धालु शामिल नहीं हो सके। यह पहला अवसर था, कि ठाकुरजी को उछाल तो अर्पण की गई, लेकिन इसे लूटने वाला कोई नहीं था।


आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में शृंगार आरती के बाद नंदोत्सव मनाया गया। जन्माष्टमी पर पहली बार ऐसा मौका आया जब भक्त प्रभु के जन्म की खुशी में भक्त उछाल नहीं लूट पाए। कोरोना के चलते मंदिरों में महंत व सेवकों की मौजूदगी में उछाल के सामान भगवान के समक्ष अर्पित किए गए।

                 यदि आप एक बिजनसमैन हैं तो निम्न image पर  क्लिक करें और अमेज़न पर मिलने वाले लाभों का उठाएँ फायदा !



यहां पर भी मनाया गया नंदोत्सव



इधर मानसरोवर धौलाई स्थित इस्कॉन मंदिर, जगतपुरा स्थित कृष्ण बलराम मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर, गलता जी के नृत्य गोपाल मंदिर, पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज सहित अन्य मंदिरों में सादगी से नंदोत्सव मनाया गया।  भक्तों को नंदोत्सव के दर्शन सोशल मीडिया के जरिए कराए गए।


Post a Comment

0 Comments