अब भटकना नहीं पड़ेगा झालावाड़ वासियों को, अपने शहर में ही कर सकेंगे नेत्रदान

देखा गया

राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में आई बैंक, आई रिट्रीवल सेंटर का शुभारम्भ 




झालावाड़/ हरिमोहन चोडॉवत ✍🏻



झालावाड़- 26 अगस्त। राजस्थान के गिने चुने मेडिकल कॉलेज में अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज का भी नाम जुड़ गया है जहां अब यहां के राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में आई बैंक, आई रिट्रीवल सेंटर का शुभारम्भ हुआ।
आज बुधवार को  जिला  कलक्टर निकया गोहाएन ने अपने कार्यालय कक्ष से उक्त आई बैंक का शुभारंभ किया।


झालावाड़ के लोगों को अब नेत्रदान के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिसको भी नेत्र दान करना है तो मेडिकल कॉलेज में आकर संपर्क कर सकता है और उसका यहां नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी करके आसानी से नेत्र दान किया जा सकता है।

 
जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने मीडिया को बताया कि इससे पहले कई बार नेत्रदान के लिए कोटा से टीम आती थी जिससे काफी समय लग जाता था और नेत्र खराब हो जाते थे। अब झालावाड़वासियों को कहीं जाने की जरूरत नही है झालावाड़ में अब  नेत्रदान प्रकिया की पूरी सुविधा उपलब्ध है। इससे नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य मे और जागरूकता आएगी।

  क्या आप किताबें पढ़ने के शौक़ीन हैं ?
  आप कैसा महसूस करेंगे यदि किताबें आपसे ख़ुद बातें करें?
पाएँ पहली audio book बिल्कुल मुफ़्त ! Click the image

   
  


Post a Comment

0 Comments