डांस प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में अपनी तक़दीर आज़माना चाहते हैं विभोर
मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻
जयपुर- आपने बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म, राष्ट्रीय मंचो आदि पर लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते कई बार देखा होगा। सिर्फ़ राष्ट्रीय मंच ही नहीं अपितु हमारे आसपास सोसाइटी में भी ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे व युवा मिल जाएंगे। इनमे अलग-अलग प्रतिभा के धनी होते हैं जिन्हें तलाश होती है ऐसे मंच की,जहाँ इनके हुनर को दुनिया देख सके,जान सके।
आज हम जयपुर के एक ऐसे ही प्रतिभाशाली बालक की बात करेंगे जिसमे कुछ कर गुजरने का जुनून है।
दसवीं कक्षा के छात्र विभोर अग्रवाल की डांस प्रतिभा को मशहूर पंजाबी सिंगर आर्यन शर्मा ने पहचाना और विभोर को अपने अपकमिंग वीडियो में डांस करने का मौका दिया।
क्या आप किताबें पढ़ने के शौकीन हैं ?
तो अब किताबें आपको सुनाएँगी कहानियाँ !
जी हाँ.. पाएँ पहली Audiobook बिल्कुल मुफ़्त !
Click the image--
आपको बता दें कि इस वीडियो में विभोर अग्रवाल गायक आर्यन शर्मा के गीतों पर अपने धुआंदार मूव्स के साथ डांस करते नज़र आएंगे। खास बात यह है कि इन गानों पर डांस के लिए विभोर ने ख़ुद कोरियोग्राफी की है।
विभोर ने बताया कि वो अपने डांस की कोरियोग्राफी खुद ही करतें हैं जिसमे हिपहॉप, कंटेपरेरी आदि का मैश अप होता है।
विभोर बताते हैं कि वो अपनी मम्मी से बहुत प्रभावित और प्रेरित हैं और एक बहुत अच्छे डांसर व कोरियोग्राफर के रूप में नाम कमाना चाहते हैं। इतना ही नहीं, विभोर डांस के साथ-साथ एक्टिंग में भी रुचि रखते हैं और बड़े होकर बॉलीवुड में अपनी तक़दीर आज़माना चाहते हैं।
0 Comments