प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक
संवाददाता/ मिलन शाह
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। वह 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव हुए गए थे। उनका इस समय एम्स में इलाज चल रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल राज्य मंत्री के निधन पर गहरा शोक जताया है।
सुरेश अंगड़ी कोरोना की वजह से मरने वाले कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं। इससे पहले अशोक गस्टी की पिछले दिनों कोरोना की वजह से मौत हो गई थी।
रेल राज्य मंत्री के कोरोना से निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की। वह एक समर्पित सांसद और प्रभावशाली मंत्री थे, जो पूरे स्पेक्ट्रम में प्रशंसित थे। उनका निधन दुखदायी है। दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।"
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी कर्नाटक के बेलगाम से लोकसभा सांसद थे. वह बेलगाम से 4 बार लोकसभा सांसद बने. 2019 के चुनाव में भी उन्हें जीत मिली थी. वह 2004, 2009, 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहंचे थे. सुरेश अंगड़ी की मौत की खबर मिलते ही कर्नाटक के सभी सांसद अंगड़ी के घर की ओर निकल पड़े हैं।
1 Comments
Very sad. We all should take care in respect of Corona.
ReplyDelete