जिले की विधान सभाओं में उप इकाईयों का शीघ्र करेंगे गठन
मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻
कोटा-13 सितंबर। जर्नलिस्ट्स एसोसियशन आफ राजस्थान(जार) के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने रामगंजमंडी के वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम शर्मा को जर्नलिस्ट्स एसोसियशन ऑफ़ राजस्थान(जार) में कोटा (ग्रामीण) के अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पुरुषोत्तम शर्मा को निर्देशित किया गया कि शीघ्र जिले की विधान सभाओं में उप इकाइयां गठित कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करें। प्रदेश अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपी जिला कलेक्टर कोटा, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कोटा व उप निदेशक सुचना एवम जनसम्पर्क विभाग कोटा सूचनार्थ भेजी गई है।
0 Comments