नए वीसी प्रो. राजीव जैन को छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा ने दी बधाई

देखा गया

छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर कुलपति से की चर्चा



मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻


 जयपुर-11 सितंबर। राजस्थान विश्विद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा व डॉ करतार सिंह (DSW)  ने शुक्रवार को  नए VC को बधाई दी।

राजस्थान विश्विद्यालय में VC पद पर राजस्थान सरकार द्वारा प्रो राजीव जैन को लगाया गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष व छात्र नेता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।


छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर
चर्चा की। कुलपति जैन ने छात्र हित में फैसला लेने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर छात्र नेता रवि मोहनपुरिया रनवीर सिंह, विक्रम, विनोद कुलदीप, विक्रम खिंची आदि भी मौज़ूद रहे।

Post a Comment

0 Comments