यादव महिला संगठन बारां द्वारा संचालित तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

देखा गया

योगगुरु पतंजलि प्रज्ञापीठ हरिद्वार से शिक्षित मीनाक्षी यादव व मुकेश नामा ने  करवाया योगाभ्यास



मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻


 

बाराँ-10 अक्टूबर। बारां शहर में यादव महिला संगठन के सानिध्य मे अंबेडकर सर्किल के पास तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।

 संगठन की सचिव अधिवक्ता हिमानी यादव ने बताया कि जिस प्रकार दिन प्रतिदिन कोविड 19 के मरीजो की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है, यदि ऐसा ही चलता रहा और कोरोना महामारी पर रोक नही लगी तो स्थिति भयावह हो सकती है। इस बीमारी से बचने के लिए शरीर में इम्नयूटी पॉवर का होना बहुत ज़रूरी है जिसे योग द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया।

 



शनिवार को शिविर का समापन हुआ जिसमें  योगगुरु पतंजलि प्रज्ञापीठ हरिद्वार से शिक्षित मीनाक्षी यादव व मुकेश नामा ने  योग का अभ्यास करवाया गया। शिबिर मे प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण पालना की गयी।

 

   

  KIREI Women's Cotton Grey Floral Casual Anarkali Kurti 


 योग शिक्षिका मीनाक्षी ने बताया कि योग मे अनुलोम विलोम,प्राणायाम ,उदगीथ प्राणायाम, मंडूकासन् ,वक्रासन, तड़ासन ,योगिन जोगिन,सूक्षम व्यायाम जैसे कई प्राणायाम व आसन करवाए गए जिससे शरीरव व मस्तिस्क स्वस्थ रहता है। महिला संगठन द्वारा भविष्य में भी ऐसे ही शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। 




शिविर में वन्दना यादव ,विमला यादव,उषा सोन,लीला यादव ,पूजा ,शिवानी ,संजना ,पवन यादव,नीलम,किरण प्रजापत ,विनय सोन एव  महिलाओं व बच्चों ने शिविर का लाभ उठाया।

Post a Comment

0 Comments