रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
संवाददाता-दिलीप सैन ✍🏻
बालोतरा (बाड़मेर)-26 नवंबर। बालोतरा के नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी सहित 21 युवाओ ने रक्तदान कर संविधान दिवस मनाया।रक्तदान करने वाले युवाओं में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दीपाराम,युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजूराम गोल,पंकज सिंह,सुरेश ,गोविंद गुर्जर,मल्लिका जैन,दुदाराम मलवा,गोपाल,नरेंद्र जोगसन,दिनेश,प्रवीण,गणपत गोयल,सुरेश कुमार,बाबूलाल बौद्ध,पुखराज वेगड़,ललित,सुजाराम देवपाल,गोपाल कोडेचा ने रक्तदान किया।
उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने दो गज दूरी मास्क जरूरी......व शारीरिक दूरी बनाए रखने व रक्तदान महादान की बात कही।
Mens Jacket On Amazon : मनपसंद जैकेट खरीदने के लिए नीचे दी गई image पर Click करें-
इस अवसर पर समाजसेवी गणपत बांठिया,चिकित्सा अधिकारी बलराज सिंह पंवार,टीम अध्यक्ष दिनेश प्रजापत,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान,उपाध्यक्ष सलीम खिलेरी,सचिव रावतराम,घेवरचंद राठौड़,जोगारामव डाँगी,प्रियेश,सूजाराम माली नवीन मेडिकल,सुरेश बारूपाल,धीरज पंवार,नर्सिंग अधीक्षक नरपत माली,बागाराम बोस पत्रकार,समाज सेवी बाबूलाल डाँगी,लैब टेक्नीशियन खेताराम बेनीवाल,प्रदीप राव,हंचराज,प्रभारी राजेश घारू,आदि सदस्य मौजूद रहे।चिकित्सा अधिकारी ने टीम का आभार व्यक्त किया।
0 Comments