संविधान दिवस पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर, पोस्टर का हुआ विमोचन

देखा गया

रक्तदान महादान है,अवश्य करें-- नरेश सोनी,उपखण्ड अधिकारी



संवाददाता/दिलीप सैन ✍🏻



बालोतरा-24 नवंबर। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 26 नवम्बर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा।शिविर को लेकर  उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी नरेश सोनी व तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।


उपखंडअधिकारी नरेश सोनी ने कहा कि रक्तदान महादान है । मुझे भी खुशी है कि मैं इस संस्थान के संपर्क में हूँ। तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने टीम के कार्य को सराहनीय बताते हुए मानवीय सेवा बताया। संस्थान उपाध्यक्ष सलीम खिलेरी ने बताया कि रक्तदान शिविर में सभी युवा साथी उत्साह से रक्तदान करेंगे। वही कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदार का आभार व्यक्त किया। 


Woolen nighty for women for winter on Amazon-- मुलायम, आरामदायक व गर्माहट से भरपूर ऊनी नाईटी खरीदने के लिए  नीचे दी गई images पर क्लिक करें और order करें -


   



इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत,संरक्षक राजूराम गोल,सदस्य जोगाराम डाँगी,पिर्येश,हड़मत,लक्ष्मण नायक,घेवरचंद राठौड़,पंकज जैन,सचिव रावताराम ,मोहम्मद जाहिद,सुजाराम माली नवीन मेडिकल,धीरज पंवार आदि सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments