ब्रह्मधाम गादीपति ने निर्मलदास महाराज की पूछी कुशलक्षेम

देखा गया

भारत साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव के उत्तम स्वास्थ्य के लिए की कामना


संवाददाता-दिलीप सैन ✍🏻


बालोतरा-26 नवंबर। भारत साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव महंत निर्मलदास महाराज का कुछ दिन पूर्व हृदयाघात होने पर तबियत बिगड़ गई थी।

 यह समाचार सुनकर ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति संत तुलसाराम महाराज ने निर्मल कुटीर आश्रम इंद्रोकली पहुंचकर महाराज की कुशलक्षेम पूछी।  साथ ही उत्तम स्वास्थ्य के लिए कामना भी की गई।



 इस मौके पर ब्रह्मधाम गादीपति शिष्य  वेदांताचार्य डॉक्टर ध्यानाराम,आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, न्यास महामंत्री बाबू सिंह कालूडी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments