महापौर ने सहयोग का दिलाया भरोसा
मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻
कोटा- 24 नवंबर। संत कँवरराम सिंधी धर्मशाला कोटा के अध्यक्ष गिरधारी पंजवानी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सिंधी समाज कोटा के जिला अध्यक्ष सुरेश चावला एवं श्रीकृष्ण मुरारी गोशाला दादाबाडी के अध्यक्ष सतीश गोपलानी ने नगर निगम कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा से भेंट कर उनका नवनिर्वाचन पर अभिनंदन और स्वागत किया।
प्रतिनिधि मंडल ने महापौर को दीपावली की एवं नगर निगम के क्षेत्र मे विकास कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंजू मेहरा ने सिंधी समाज के हर तबके को सहयोग का भी भरोसा दिलाया।
0 Comments