कभी समय पर नहीं पहुँचते लाइनमैन
मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻
फतेहगढ़ (जैसलमेर)-30 नवंबर। सोमवार को विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ में एक गरीब पशुपालक के बाड़े में बंद सभी पशु बिजली का करंट लगने से मौत के मुँह में चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ ढाणी में पशुपालक दिनेश जयपाल के मकान के पास स्थित बिजली के खम्बों पर तार ढीले होकर लटके रहते थे। यही तार जब टूटकर लोहे की तारबंदी पर गिरे तो 200 मीटर तक बाड़ेबंदी तार के टच में बने पशुओं के बाड़े में करंट फ़ैलने से पूरी बकरियां जलकर राख हो गईं।
ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुए बताया गया कि गाँव में पिछले 3 सालों से बिजली की परेशानी बनी हुई है। खम्बों पर लगे बिजली के तार हमेशा झूलते रहते हैं जिनकी वजह से आए दिन कोई न कोई काल का ग्रास बन ही जाता है।
लाइनमैन आकर कभी इनकी सुध नहीं लेते।
बिजली घर से बात की लेकिन 2 मिनट बन्द कर वापस बिना सूचना बिजली चालू कर दी।
पशुपालक दिनेश ने रोते हुए कहा कि यदि उस समय बच्चे बाड़े के पास खेल रहे होते तो क्या होता। काश लाइनमैन ने पहले ही तारों की मरम्मत कर दी होती तो यह हादसा न होता।
0 Comments