गुरुनानक जयंती पर महापौर नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुनेश गुर्जर ने अलसुबह गुरुद्वारों में टेका मत्था, सेवा कार्यों में लिया भाग

देखा गया

झाड़ू लगा की मार्ग की सफाई


श्रद्धालुओं के जूते चप्पल अपने हाथों से उठाकर स्टैंड पर रखे


मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻


जयपुर-30 नवंबर। गुरुनानक देव जी सिख समुदाय के प्रथम गुरु एवं सिख पंथ के स्थापक थे। सिख समुदाय में उनका बहुत सम्मान किया जाता है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा को उनका प्रकाश पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर ने आज सोमवार को प्रातः 4:30बजे राजापार्क, हीदा की मोरी, चांदी की टकसाल एवं मामा की होटल के पास स्थित गुरुद्वारे में गुरुवाणी एवं सेवा कार्यो में भाग लिया।



उन्होंने गुरुद्वारे में झाड़ू लगाई और उसके बाद जूता स्टैंड पहुँचकर श्रद्धालुओं के जूते चप्पल पोंछकर अपने हाथों से उठाकर स्टैंड पर रखे।


महापौर ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजा पार्क में मत्था टेक कर शहर वासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षा जीवन में उतारे तो जीवन सफल बन सकता है।

इस दौरान स्थानीय पार्षद नीरज अग्रवाल भी साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments