झालावाड़-- प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी का खेत से अपहरण कर की मारपीट

देखा गया

युवक की हालत गंभीर,अस्पताल में इलाज़ ज़ारी




संवाददाता/हरिमोहन चोडॉवत ✍🏻



झालावाड़-18 नवंबर।  जिले के चोमहला कस्बे में आज बुधवार सुबह गिट्टी क्रेशर के समीप एक युवक गंभीर हालत में पड़ा मिला जिसके दोनों हाथ पीछे रस्सी से बंधे हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर गंगधार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को चौमहला सीएचसी लाकर भर्ती कराया।



घायल मनोहर सिंह ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के सीतामऊ थाना क्षेत्र के मेरिया खेड़ी का निवासी है। जहां देर रात उसके खेत पर से आधा दर्जन नामजद लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। आंखों पर पट्टी बांधकर कार में युवक के साथ बदमाशों ने गंभीर मारपीट की और बाद में उसे चोमहला कस्बे के गिट्टी क्रेशर के समीप डालकर फरार हो गए।



घटना का कारण घायल युवक के आरोपियों के परिवार की लड़की से प्रेम संबंध होना बताया जा रहा है। अपहरण के बाद युवक के परिजनों ने सीतामऊ थाने में मामला दर्ज कराया था।गंगधार पुलिस की सूचना पर सीतामऊ थाना पुलिस चोमहला पहुंची और घायल के पर्चा बयान लिये।

Post a Comment

0 Comments