MDH ग्रुप के मालिक का 98 साल की उम्र में निधन
मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻
नई दिल्ली- मशहूर मसाला ब्रांड MDH के मालिक का आज गुरुवार सुबह निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
क्या आप जानते हैं कि 2000 करोड़ रुपयों के बिजनेस ग्रुप 'महाशियां दी हट्टी' (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी कभी तांगा चलाकर पेट भरने को मजबूर थे ?
सियालकोट (अब पाकिस्तान में) में जन्मे धर्मपाल ने 5 वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की थी। भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद वे दिल्ली आकर बस गए । यहाँ उन्होंने शुरुआती दौर में रोजी-रोजी के लिए सड़कों पर तांगा दौड़ाया पर शायद किस्मत उन्हें कुछ और ही देना चाहती थी। ताँगा छोड़कर उन्होंने मसाले की दुकान खोली जो ऐसी चली कि फिर गुलाटी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इतना ही नहीं महाशय धर्मपाल विज्ञापन की दुनिया में भी अच्छे-खासे मशहूर हुए और 'सबसे उम्रदराज स्टार' के रूप में टीवी, अखबारों के विज्ञापन जगत में दशकों तक छाए रहे।
उन्हें पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनके निधन पर शोक जताया है।
0 Comments