Award Function-बॉलीवुड की इन प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज़ को मिला " लिजेंड दादासाहेब फाल्के एवार्ड -2020

देखा गया

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अमित मिश्रा को भी " लिजेंड दादा साहेब फाल्के एवार्ड -2020 " से नवाज़ा



Tushaba Sayed ✍🏻


मुम्बई-8 दिसंबर।  हर वर्ष की तरह इस बार भी लिजेंड दादासाहेब फाल्के एवार्ड -2020 के तीसरे संस्करण का  भव्य आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में सम्पन्न हुआ। इस  मौके पर प्रसिद्ध  म्युज़िक डायरेक्टर दिलीप सेन, स्टार कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल ,ब्राइट एड्वर्टाइजिंग के योगेश लाखानी व एक्टर एज़ाज़ खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 आयोजक डायरेक्टर कृष्णा चौहान के इस एवार्ड शो में कोरोना गाईडलाईन का पूर्णतः पालन किया गया।


 डायरेक्टर व एवार्ड फंक्शन के आयोजक कृष्णा चौहान इस एवार्ड से पूर्व बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड तथा बॉलीवुड लिजेंड एवार्ड का आयोजन कर चुके हैं।


ये हस्तियाँ हुईं सम्मानित


कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत इस  एवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड की प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज़ दिलीप सेन, सुनील पाल, दीपा नारायण झा, अली खान,  गीतकार सुधाकर शर्मा, ब्राइट एड्वर्टाइजिंग के योगेश लाखानी, एक्टर नफे खान, एज़ाज़ खान, के के गोस्वामी एवं इंटरनेशनल डांस परफॉर्मर-एक्टर शिरीन फरीद को लिजेंड दादासाहब फाल्के एवार्ड-2020 देकर सम्मानित किया गया।


उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए मिश्रा हुए सम्मानित


इस अवार्ड फंक्शन में बेस्ट जर्नलिज़्म के लिए सीनियर जर्नलिस्ट अमित मिश्रा को  " लिजेंड दादासाहेब फाल्के एवार्ड -2020 " प्रदान कर सम्मानित किया गया।



आपको बता दें कि अमित मिश्रा इससे पूर्व रोशन सितारे एवार्ड, बॉलीवुड लिजेंड एवार्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवार्ड तथा गॉड गिफ्टेड एवार्ड सहित कई अन्य अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।


'अश्लील वेब सीरीज' के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाली डॉ ऋचा सिंह सम्मानित



करणी सेना की मुंबई प्रदेश अध्यक्ष डॉ ऋचा सिंह को लिजेंट दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  ये पुरस्कार उनको अश्लील वेब सीरीज का विरोध करने और सरकार से उस पर सेंसर के अंतर्गत लाने के लिए दिया गया।

डॉ ऋचा सिंह द्वारा समाज में निरंतर सामाजिक कार्यों को भी देखते हुए सभी ने उनकी प्रशंसा की।


इस अवसर पर  सुहैल फिदाई , बेस्ट पी आर के लिए अब्दुल कादिर, जयेश गोहिल, संतोष साहू, राजाराम सिंह व बॉलीवुड के फोटोग्राफर राजेश कुरील को भी लिजेंड दादासाहेब फाल्के एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments