Jaipur News- जयपुर में लगातार बढ़ रहा AAP का कुनबा, जाने-माने कई वकील 'आप' मे शामिल

देखा गया

सीनियर वकील एल एन गुर्जर व रवि शर्मा भी शामिल


मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क ✍🏻


जयपुर (राजस्थान)-11 दिसंबर।  प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में जयपुर के कई सीनियर अधिवक्ताओं ने 'आप ' पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।

 वहीं पार्टी की कई विंग का पुनर्गठन  भी किया गया है ताकि चुनावों में मजबूती के साथ उतरा जा सके।


आम आदमी पार्टी राजस्थान की लीगल सेल के प्रदेश महासचिव व पूर्व सांस्कृतिक सचिव दी बार एसोसिएशन जयपुर के एडवोकेट मनोहर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शहर के कई जाने-माने वकीलों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई है जिनमे सीनियर अधिवक्ता एल एन गुर्जर व एडवोकेट रवि कुमार शर्मा के साथ ही  एडवोकेट कृष्ण कुमार खींची,एडवोकेट प्रदीप कुमार गुप्ता व एडवोकेट नईमुद्दीन शामिल हैं।

आपको बता दें कि एडवोकेट एल एन गुर्जर एक सीनियर अधिवक्ता हैं जो पिछले 25 वर्षों से वकालत का कार्य कर रहे हैं और कई बड़े नेताओं को अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

 

 सीनियर अधिवक्ता रवि शर्मा 14 वर्षों से सेशन व उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे हैं। शर्मा बैंकों के पैनल वकील हैं और लगभग 17 बैंकों के लीगल मैटर्स देखते हैं।



 एडवोकेट कृष्ण कुमार खींची वकालत के साथ-साथ समाजसेवा में भी रुचि रखते हैं।



अधिवक्ता प्रदीप कुमार गुप्ता भी वकालत का काफी लम्बा व अच्छा अनुभव रखते हैं।


 एडवोकेट  नईमुद्दीन फौजदारी के जाने-माने वकील है व मुस्लिम समाज में इनकी अच्छी पकड़ है। 


मनोहर सिंह ने कहा है अनुभवी वकीलों के पार्टी में शामिल होन से आम आदमी पार्टी की लीगल सेल में तेजी आएगी। इसके साथ ही आमजन के हक के लिए लड़ने में सहयोग प्राप्त होगा।







Post a Comment

1 Comments

  1. This is a good thing. May these dignitaries always keep in mind the policies and ethics of Aam Aadmi Party which is really a party of the common man.

    ReplyDelete