नगर निकाय चुनाव के चलते किया अवकाश
पुरषोत्तम शर्मा 'मारुति'
रामगंजमंडी (राजस्थान)-11 दिसंबर। कोटा जिले की रामगंजमंडी स्थित देश का सबसे बड़ा कोटा स्टोन खनन संस्थान एएसआई इंडस्ट्रीज को मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद अवकाश घोषित करना पड़ गया।
अपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव के चलते संस्थान ने अवकाश घोषित नही किया था। इस पर कांग्रेस जिला देहात उपाध्यक्ष संजय सांवला ने एक बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फोन पर सूचना दी ,उसके 10 मिनट बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय से संस्थान को अवकाश घोषित करने निर्देश जारी किए ।
0 Comments