Spin and Win Quiz
108MP कैमरा के साथ Xiaomi का Mi 10i
स्पीड व मल्टीटास्किंग के लिए Latest प्रोसेसर
high refresh rate स्क्रीन
नई दिल्ली- यदि नए साल में आप लेटेस्ट व दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में अपने नए स्मार्टफोन Mi 10i को इस साल 5 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है जिसकी आधिकारिक घोषणा शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन अपने ट्वीट द्वारा कर चुके हैं।
मनु कुमार जैन के अनुसार यह स्मार्टफोन विशेष रूप से India के लिए लॉन्च किया जा रहा है, इसीलिए इसे Mi 10i नाम दिया गया है।
Amazon पर उपलब्ध इसके लैंडिंग पेज में फोन के फीचर्स व Specifications के बारे में जानकारी दी गई है। लैंडिंग पेज देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें--
Amazon Landing Page for Upcoming Smartphone Mi 10i
Amazon के लैंडिंग पेज के अनुसार Mi 10i में108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फ़ोन की speed व Multitasking बढ़ाने के लिए लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 750G दिया गया है। 120Hz के हाई-रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है।
अनेकों खूबियों वाले इस फ़ोन को कंपनी एक बिल्कुल नए रंग Pacific Sunrise में अपने यूज़र्स के लिए पेश कर रही है।
कंपनी इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर रही है।
0 Comments