सामाजिक कार्यों से जुड़ी 31 महिलाओं को मिला अवार्ड
मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क✍🏻
जयपुर- इंस्टीटयूट आॅफ इंजीनियर राजस्थान स्टेट सेंटर गांधीनगर जयपुर में कल्चरल नेशनल अवार्ड आयोजित किया गया।आयोजक राज शर्मा,बेटी फाउंडेशन के डायरेक्टर राहुल शर्मा ,गोविंद सिंह ,रवि गोयल ने बताया कि यह अवार्ड उन 31 महिलाओं को दिए गए जो सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों मे सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं।
जैन समाज की पूर्णिमा छाबड़ा जैन व मीना जैन चौधरी को सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड उन्हें उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया।
समारोह में शहर की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
2 Comments
🙏तहे-दिल से आभार~शुक्रिया💖🌹
ReplyDeleteCongrats to all 31 recipients of the Award.
ReplyDelete