Youth Congress Protest-स्मृति ईरानी के घर के बाहर भारतीय युवा काँग्रेस का हल्ला बोल

देखा गया

सिलेंडर हुआ 800 पार, कहाँ हो स्मृति ईरानी जी ?


मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क ✍🏻

नई दिल्ली- 27 फरवरी। देश में  पेट्रोल -डीजल और एलपीजी के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ आज शनिवार को भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा स्मृति ईरानी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।


 विरोध-प्रदर्शन में युवा काँग्रेस के सैंकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ता नारे लगाते नज़र आये। कुछ कार्यकर्ताओं के हाथों में निम्न नारे लिखी तख्तियां नज़र आ रही थीं -


हम दो हमारे दो की सरकार है

महँगाई से देश में हाहाकार है


सिलेंडर हुआ 800 पार, कहाँ हो स्मृति रानी जी !

तो वहीं कुछ महिला कार्यकर्ता हाथ मे सिलेंडर लेकर विरोध-प्रदर्शन करती दिखीं।

WATCH VIDEO-


 भारतीय यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल रॉय ने बताया कि इस अवसर पर मंजू तोंगर, अशोक कुलाड़िया सहित संगठन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।



 राहुल रॉय ने कहा कि काँग्रेस के कार्यकाल में महँगाई के विरुद्ध बोलने वाली स्मृति ईरानी अब कहाँ लापता हैं? 

उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई, पेट्रोल- डीज़ल व गैस सिलिंडर के दामों में  ऐतिहासिक वृद्धि के बावजूद लापता स्मृति ईरानी और बेशर्म केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरकर चुप बैठी है। लेकिन हमारी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। देश भर में युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हल्ला-बोल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जब तक LPG व तेल के दाम कम नहीं होंगें। मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है।



Post a Comment

0 Comments