'मोहे रंग दे' कार्यक्रम के तहत WBO (we believe organization) की ब्रांड एम्बेसडर रिया दगडा का हुआ सम्मान

देखा गया

राधा-कृष्ण की जोड़ी संग खेली फूलों की होली

विभिन्न प्रतियोगिताओं  के विजेताओं को मिले अवार्ड


Media Kesari Digital Desk ✍🏻


जयपुर- जैसे-जैसे होली का त्यौहार नज़दीक आ रहा है, गुलाबी नगरी का माहौल भी फाग के रंग में रंगता जा रहा है।

  शहर भर में फागोत्सव के कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जा रहे हैं।


 इसी कड़ी में जयपुर की संस्था 'WBO' के तत्त्वावधान में 'मोहे रंग दे' का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

  WATCH VIDEO-


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और WBO की ब्रांड एम्बेसडर रिया दगडा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

 इस अवसर पर मीनाक्षी गॉडविन, राखी शर्मा और मेघा शर्मा द्वारा ब्रांड एम्बेसडर रिया दगडा का क्राउन पहनाकर सम्मान भी किया गया।


WBO (we believe organization) की संस्थापक मीनाक्षी गॉडविन ने बताया कि कार्यक्रम में कैटवॉक के साथ-साथ कई गेम्स भी खिलाए गए। प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनके विजेताओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।



  कार्यक्रम की मुख्य थीम पर राधा-कृष्ण की जोड़ी के साथ फूलों की होली खेली गई।बेस्ट ड्रेस और बेस्ट होली क्वीन का अवार्ड दिया गया।

  इस दौरान  M2R क्लब फिएस्टा का पोस्टर भी लांच किया गया।

 एंकरिंग सूरज द्वारा एवं फोटोग्राफी सुहान और मुकेश द्वारा की गयी।

Post a Comment

2 Comments

  1. Wowwww amazing....looking very pretty Ria Ankit Dagra😘😘🌺🌸♥️🌷🎉🎊⚘🌻🪴Stay blsd

    ReplyDelete