Jaipur News-परिवहन मंत्री खाचरियावास से रोहिताश मीणा के नेतृत्व में मिले छात्र , लो-फ्लोर बस सेवा पुनः शुरू करवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

देखा गया

मनमाना किराया वसूल रहे हैं निजी वाहन- रोहिताश मीणा


मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क ✍🏻


जयपुर-3 मार्च। पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान  जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र (परकोटा) में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही आवागमन के साधन भी बन्द कर दिए गए थे। अनलॉक के बाद छोटी सवारी गाडियाँ व मिनी बस जैसे निजी वाहन तो फिर से चलने शुरू हो गए थे लेकिन बड़ी चौपड़ से जमवारामगढ़ वाली सरकारी लो फ्लोर बस सेवा अभी भी बन्द है।

 इसी बस सेवा को बड़ी चौपड़ से  पुनः शुरू करने की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता रोहिताश कुमार मीणा के नेतृत्व में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास  को ज्ञापन सौंपा गया।



 छात्र नेता रोहिताश कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना काल से पहले बड़ी चौपड़ जयपुर से जमवारामगढ़ तक लो फ्लोर बस की सेवा चालू थी। जिससे विद्यार्थी वर्ग, नौकरी पेशा एवं मजदूर वर्ग को काफी सहूलियत मिल रही थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में लो फ्लोर बसें बंद होने के कारण आवागमन के साधनों के अभाव में विद्यार्थी ,नौकरीपेशा लोग एवं मजदूरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। 



 लो फ्लोर बसें बंद होने के कारण निजी वाहनो द्वारा मनमाना किराया वसूला जाता है, एवं निजी बसें ओवरलोड चलती है, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।इतना ही नहीं, निजी बसें समय पर भी नहीं  चलती हैं जिस कारण विद्यार्थी वर्ग के साथ-साथ आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी वर्गो एवं आम जनता के हित को देखते हुए परिवहन मंत्री से लो फ्लोर बसों को बड़ी चौपड़ से जमवारामगढ़ तक पुन चालू करने की मांग की।

 इस दौरान मुदित गुजराती, जयप्रकाश बदगोती, संजय कुमावत, नवरतन मीणा, मुकेश लालवास, सीताराम लोटन, अजय सरजोली, रविकांत शर्मा आदि मौजूद रहे!

Post a Comment

0 Comments