Covid-19 updates-जयपुर नगर निगम-स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वाॅल पेन्टिग कर दिया कोरोना से बचने का संदेश

देखा गया

जन जागरूकता के लिये अभिनव पहल


Media Kesari Digital Desk✍🏻

जयपुर, 26 अप्रैल। नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिये अभिनव पहल की गई है। निगम क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में एनयूएलएम एवं स्वयं सहायता समूह (Self help Group) की महिलाओं के माध्यम से दीवारों पर कोरोना जागरूकता का संदेश देने वाली आकर्षक पेन्टिंग उकरवाई गई है। 



आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि वाटर फार वूमन (Water for Women) और आस्ट्रेलियन सरकार के सहयोग से काम करने वाली संस्था सेन्टर फाॅर एडवोकेसी एंड रिसर्च (Centre for Advocacy And Research) के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वार्ड नं. 84 एवं 78 में ट्रासपोर्ट नगर, नाग तलाई एवं पर्वत काॅलोनी में कोरोना जागरूकता का संदेश देने वाली वाॅल पेन्टिंग्स बनाई गई। 



इन पेन्टिंग्स में विभिन्न चित्रों के माध्यम से मास्क और सामाजिक दूरी की अनिवार्यता का संदेश दिया गया है। इसके साथ ही टीकाकरण करवाने का संदेश देने वाली वाॅल पेन्टिंग भी महिलाओं द्वारा बनाई गई। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं निगम अधिकारियों द्वारा मास्क का वितरण भी किया गया। उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार, उपायुक्त एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) अनिता मित्तल एवं एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments