-बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं की टीम लगाई
-मेडिकल किट का वितरण भी प्रारम्भ
Media Kesari Digital Desk ✍🏻
जयपुर, 30 अप्रेल। कोरोना संक्रमित एवं कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाकर उन्हें आइसोलेट करने एवं उनका त्वरित इलाज प्रारंभ करने के लिए जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा (Jaipur District collector Antar Singh Nehra) द्वारा शहरी क्षेत्र के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा अधीनस्थ शहरी क्षेत्र के लिए नियुक्त बी. एल. ओ. (BLO) को घर- घर (door to door) सर्वे का कार्य सौंपा गया है।
【 survey being conducted door to door to detect COVID patients - Jaipur District collector Antar Singh Nehra 】
जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु घर-घर जाकर डोर-टू डोर सर्वे का कार्य शुक्रवार से प्रारम्भ कर दिया गया है। सर्वे में लक्षणगस्त व्यक्तियों की पहचान कर उनमें कोविड संभावित लक्षण या फ्लू जैसे लक्षण, बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस या ILI) होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा एक चिकित्सा किट दी जा रही है एवं इसका एक डेटा बेस तैयार किया जा रहा है।
नेहरा ने बताया कि बी.एल.ओ. के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम. को भी नियुक्त कर दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। यह टीम प्रत्येक घर से सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र में सूचना तैयार करने और चिकित्सा किट वितरण का कार्य कर रही है। यह सर्वें एवं मेडिकल किट वितरण कार्य करीब एक सप्ताह तक चलेगा। प्रतिदिन वितरित किट एवं सर्वे डेटाबेस (Database) संकलित कर जिला कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा।
0 Comments