Crime News-Jhunjhunu- गन पॉइन्ट पर डॉक्टर, उनके स्टाफ व परिजनों से ढाई लाख रुपये की लूट

देखा गया

हरियाणा पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम


Media kesari Digital Desk ✍🏻


झुन्झुनू-25 अप्रैल। जिले के चिड़ावा (Chirawa) कस्बे में आज रविवार को हरियाणा पुलिस की वर्दी (Robbers in uniform of Haryana Police) में आए लुटेरों ने एक डॉक्टर, उनके स्टाफ व परिजनों को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की वर्दी में आए 5 लुटेरों ने दिन-दहाड़े डॉक्टर सुभाष भारद्वाज (Dr Subhash Bhardwaj) के घर पर यह कह कर एंट्री ली कि उन्हें किसी मामले में उनसे पूछताछ करनी है।



पुलिस की वर्दी में होने की वजह से उन्हें आसानी से डॉक्टर भारद्वाज के घर पर प्रवेश मिल गया, जिसका फायदा उठा कर उन्होंने डॉक्टर भारद्वाज सहित उनके परिजनों व भारद्वाज हॉस्पिटल (Bhardwaj Hospital) के स्टाफ को बंधक बना लिया।


सुबह लगभग 8:30 बजे आए सभी लुटेरे 2 घंटे तक डॉक्टर भारद्वाज के घर पर मौजूद रहे जहाँ उन्होंने डॉक्टर दम्पत्ति को बन्दूक की नोक पर (at Gun point) बंधक बनाया व लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।

लुटेरे जाते वक्त वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर व हार्ड डिस्क को भी निकाल कर ले गए।

लूट की इस वारदात में लुटेरे डॉ. भारद्वाज के घर से लगभग 2.50 लाख रुपये की रकम ले कर गए बताते हैं।

वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची तथा नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments