परीक्षा में अधिकतम छात्र-छात्राओं को जोड़ने के किए जाएंगे प्रयास-- संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री
गांधीवादी विचारक जी.एस. बापना ने भी रखे सुझाव
Media Kesari Digital Desk ✍🏻
जयपुर-06 अप्रेल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों एवं मूल्यों के प्रसार हेतु “सर्वोदय विचार परीक्षा” ( Sarvodaya Vichar Pariksha ) में अधिकतम छात्र-छात्राओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस हेतु कला एवं संस्कृति विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मिलकर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे।
परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को लैपटॉप, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को साईकिल दिया जाना प्रस्तावित है। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र और गांधीजी के जीवन से जुड़ी पुस्तकें प्रदान की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सितम्बर 2021 में करवाया जाना प्रस्तावित हैैं।
यह बात संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ( Dr Subhash Garg, Minister Sanskrit Education, Govt of Rajasthan) ने “सर्वोदय विचार परीक्षा” के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श करने एवं अन्य पहलुओं पर चर्चा किये जाने बाबत मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में कही।
बैठक में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ट एंडवाईजरी समिति की सहमति से परीक्षा का आयोजन करने हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग को नोडल एजेन्सी बनाया गया तथा परीक्षा का आयोजन किये जाने की रूपरेखा पर विचार किया गया।
राज्य के सभी जिलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वरियता क्रम में प्रथम 50 छात्र-छात्राओं को मोबाईल दिये जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इस सम्बन्ध में अगली बैठक 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव, शिक्षा विभाग अपर्णा अरोड़ा, शासन सचिव कला एवं संस्कृति विभाग मुग्धा सिन्हा (IAS Mugdha Sinha), आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग सन्देश नायक, गांधीवादी विचारक जी.एस. बापना (G S Bapna), धर्मवीर कटेवा एवं मनीष कुमार शर्मा ने उपस्थित रहकर अपने सुझाव दिये।
0 Comments