"Mai Hero Boll Raha Hu"अभिनेता अर्सलन गोनी (Arslan Goni) ने कहा- "एकता कपूर मेरी परफॉर्मेंस से बहुत खुश हुईं और... ! जानिए पूरी कहानी

देखा गया

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिंग में कोई फ़िल्टर और बनावटी इमोशन की जगह नही होती- Arslan Goni

"Mai Hero Boll Raha Hu" actor Arslan Goni said- "Ekta Kapoor was very happy with my performance and ... know the full story..


Media Kesari Digital Desk ✍🏻

मुम्बई-29 अप्रैल।  फ़िल्म जिया और जिया  (Film Jia aur Jia) से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले अभिनेता अर्सलन गोनी (Actor Arslan Goni) आजकल "लाला" (Lala) के किरदार को लेकर ख़ूब चर्चा में हैं।

 एक्टिंग से पहले Arslan Goni फ़िल्म मेकिंग से लेकर डायरेक्शन, राइटिंग और प्रोडक्शन में काम कर चुके हैं।

  ऑल्ट बालाजी की हालही की सीरीज "मैं हीरो बोल रहा हूँ" (Mai Hero Boll Raha Hu) से Arslan ने ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Plateform) पर डेब्यू किया है, और उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 


   अर्सलन गोनी ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि- 

   "एकता कपूर मेरी परफॉर्मेंस से  बेहद खुश हैं, ये एक दिलचस्प किरदार था, इससे पहले मैंने कभी इस तरह के रोल नही किये हैं। पहले तो मैं नेगेटिव किरदार को निभाने में हिचक रहा था लेकिन एकता कपूर "लाला" के रूप में मुझे लेकर निश्चित थीं।    इस नेगेटिव किरदार को निभाने के लिए जो क्रिएटिव आज़ादी मुझे मिली,उससे मैं बहुत खुश हूँ।



मुझे लाला के किरदार को और ज्यादा एक्स्प्लोर (explore) करने का मौका मिला जहाँ पर मैं अपने इमोशन और एक्सप्रेशन (Emotions and Expressions) को  पूरी आजादी के साथ कैमरा के सामने बयान कर सकता था। 

 गोनी ने आगे कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिंग में कोई फ़िल्टर और बनावटी इमोशन की जगह नही होती है, जो है वो असल और न्यायोचित है।"







अर्सलन गोनी एक कंटेंट ड्रिवेन एक्टर (Content driven Actor) हैं और वो खुद ही अपने किरदार चुनते है जिस कारण उन्हें एक वर्सटाइल (versetile)अभिनेता के रूप मे जाना जाता है। अर्सलन बहुत जल्द एक प्रोजेक्ट में नज़र आने वाले है जिस की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments