"वेलकम टू बजरंजपुर" से जल्द करेंगी बॉलीवुड में एंट्री
Media Kesari Digital Desk ✍🏻
इटली- 2अप्रैल। एक्ट्रेस व मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) आये दिन सोशल मीडिया पर अपने अलग-अलग अंदाज की ग्लैमरस PHOTO SHOOT व वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अपनी ताजा तस्वीरों से लोगों का ध्यान खींच रही हैं।
अभिनेत्री जॉर्जिया ने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमे वो स्विमिंग पूल में स्विम करते हुए नज़र आ रही हैं ।
जॉर्जिया एंड्रियानी के इस वीडियो को अब तक 21 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो के ज़रिए अपने फैंस के साथ इंटरेक्ट (interact) करती दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने अपने इस swimming video के साथ अपने फैंस के लिए एक क्विज भी रखी है-उन्होनें कैप्शन में बैकग्राउंड में चल रहे गाने को पहचानने के लिए अपने फैंस से कहा है।
जॉर्जिया एंड्रियानी बॉलीवुड में "वेलकम टू बजरंजपुर" (Welcome to bajrangpur) से डेब्यू करने वाली है। जॉर्जिया वेब सीरीज (comedy web series) "कैरोलिन एंड कामाक्षी" (Karoline Kamakshi)
से अपनी एक्टिंग डेब्यू की है, जिसके बाद वे सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के साथ "रूप तेरा मस्तना" ( Roop Tera Mastana Music Album )म्यूजिक एल्बम में नज़र आयी थी।
0 Comments