यहाँ से डाउनलोड करें प्रवेश-पत्र
Media Kesari Digital Desk ✍🏻
जयपुर- 1अप्रैल। दो सप्ताह पहले ही कॉन्स्टेबल भर्ती-2019 की लिखित परीक्षा में 8वीं बटालियन आरएसी (आई.आर.) गाजीपुर दिल्ली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। अब शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा आठवीं बटालियन आरएसी (आई.आर.) ग्राउण्ड मीणावाला (मीणापुरा) अलवर में आगामी 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जायेगी।
8वीं बटालियन आरएसी (आई.आर.) के कमाण्डेन्ट मुकुन्द बिहारी ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा उक्त तिथि को प्रातः 5 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र निम्न वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है--
http://recruitment2.rajasthan.gov.in
उन्होनें बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल प्रमाण पत्रों व उनकी स्वप्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण व प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पालना के साथ उपस्थित होना होगा।
0 Comments