Baran News-नगर परिषद द्वारा शहर में लगातार किया जा रहा हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

देखा गया

आमजन को लगातार किया जा रहा है जागरूक


बारां- कुँवर पाल ✍🏻

बारां-26 अप्रैल।  कोरोनावायरस संक्रमण की तेजी से फैलती दूसरी लहर को देखते हुए शहर में नगर परिषद द्वारा लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। वही मच्छरों के लिए फॉगिंग मशीन द्वारा धुंआ भी किया जा रहा है।

नगर परिषद के एसआई नरसीलाल स्वामी ने बताया कि शहर को सेनेटाईज करने का कार्य  तेजी से किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गो के साथ साथ विभिन्न वार्डो, नगर परिषद के सीमा में आने वाले गांवो नियाना , लक्ष्मीपुरा , नलका , गजनपुरा  में भी लगातार सेनेटाईज किया जा रहा है।  




शहर के नाकोड़ा क्षेत्र हाउसिग बोर्ड कालोनी तथा मुख्य मार्गो पर फौगिग करवायी गई।

वही शहर के राजीव नगर सरस्वती कॉलोनी, चौथ माता मंदिर क्षेत्र ,चौमुखा बाजार, तालापाड़ा मांगरोल रोड तथा गोपाल कॉलोनी के करीब आधा दर्जन से अधिक वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया तथा फागिंग मशीन से धुंआ किया गया। स्वामी ने कहा है कि उक्त कार्य सम्बन्धित वार्ड पार्षद की मौजूदगी मे किया जा रहा है तथा सभी वार्डो मे समान रुप से सेनेटाईज किया जा रहा है। 



शहर मे सेनेटाईज करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाईपोक्लोराइड एवं संसाधन उपलब्ध है। वर्तमान में नगर परिषद के पास करीब साढे तीन हजार लीटर हाइपोक्लोराइट मौजूद है। जिसे लगातार प्रयोग किया जा रहा है। वही परिषद का कोरोना जागरूकता अभियान के द्वारा एवं घर घर कचरा संगहरण वाहनो,एवं माईकिग के द्वारा भी लगातार आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments