Jaipur News- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana की शनिवार को होगी लॉंचिंग, पंजीकरण अब 31 मई तक

देखा गया

22.85 लाख परिवार अब तक रजिस्टर्ड

बाद वालों को रजिस्ट्रेशन की तारीख से मिलेगा लाभ


Media Kesari Digital Desk ✍🏻

जयपुर 30 अप्रैल।  राजस्थान में मुख्यमन्त्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) में अब पंजीकरण 31 मई तक कराया जा सकेगा।

मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot) ने वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) से असुविधा के कारण इसके पंजीकरण का समय बढाने का शुक्रवार को निर्णय लिया।


 पहले पंजीकरण की दिनांक सरकार द्वारा 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी परन्तु कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण इसमें पंजीकरण की तिथि को आगामी 31 मई तक बढ़ा दिया है।

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण अब 31 मई तक किया जा सकेगा।



 



डॉ शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ 1 मई 2021 से प्रदेश में होने जा रहा है। बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में इस योजना में दिनांक 1 अप्रेल 2021 से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था। आज तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके है। उन्होंने बताया कि जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके है उन्हें 1 मई 2021 से लाभ मिलेगा एवं जो परिवार 31 मई 2021 तक इसमें जुड़ेंगे उन्हे पंजीकरण की दिनांक से लाभ देय होगा।

Post a Comment

0 Comments