अग्रिम आदेश तक Quarantine Center में भर्ती रहेंगे गिरफ्तार लोग
Baran police hardens to stop Coronavirus infection in Rajasthan, arrested and Quarantined more than a dozen people roaming without any reason
बारां -कुँवर पाल ✍🏻
बारां-4 मई। शहर में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) की रोकथाम को लेकर बारां पुलिस (Baran Police) ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
सोमवार सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक मार्केट खुले रहने के बाद सख्ती से दुकान बंद करवाई गई। इसके बाद लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया।
इस दौरान अकारण घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए एक दर्जन से लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया तथा उनकी मोटरसाइकिलो को जब्त कर लिया गया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान नाकेबंदी देख लोग इधर-उधर गलियों से गुजरते नजर आए।
WATCH VIDEO--
शहर कोतवाली के सीआई मांगेलाल यादव 【Mangilal Yadav, the Circle Inspector (CI)】
ने बताया कि 11:00 बजे बाद शहर में पांच स्थानों पर नाकाबंदी की गई थी,जहां पर करीब एक दर्जन लोगों को अकारण घूमते हुए गिरफ्तार कर शाहबाद रोड स्थित देवनारायण छात्रावास में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में भर्ती करवाया गया। ये लोग उच्च अधिकारियों के अग्रिम आदेश तक भर्ती रहेंगे।
सीआई मांगेलाल यादव ने 【Mangilal Yadav, the Circle Inspector (CI) 】बताया कि शहर के प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, मांगरोल रोड पर डोल मेला ग्राउंड के समीप,कॉलेज रोड तिराहा तथा दीनदयाल पार्क पर तीन एक के जाब्ते के साथ नाकेबंदी करवाई गई है। ताकि लोग शहर में अकारण नही घुमे वहीं उन्होंने लोगों से स्वयं के बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह व हिदायत भी दी।
0 Comments