Oxygen Supply Updates Jaipur - ऑक्सीजन सप्लाई हेतु बेहतर तालमेल बनाये रखने के लिये निगम ने उपलब्ध करवाये अलग फ्रीक्वेंसी पर सेट किये गए 25 वायरलैस सेट

देखा गया

वाणिज्य एवं कर विभाग आयुक्त ने निगम से की थी मांग


Media Kesari Digital Desk ✍🏻

जयपुर, 04 मई।  शहर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों (Covid patients) को समय पर ऑक्सीजन आपूर्ति (oxygen supply)  सुनिश्चित करवाने के लिये नगर निगम जयपुर हैरिटेज (Nagar Nigam Jaipur, Heritage) ने बड़ी पहल की है। 

  नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा वाणिज्य कर विभाग को 25 वायरलैस सेट (Wireless Sets) उपलब्ध करवाये गये हैं। इससे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी आपस में त्वरित गति से तालमेल स्थापित कर सकेगे और ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था को गति मिलेगी। 

(Covid-19 Updates-In order to maintain better synergy for oxygen supply, the corporation provided 25 wireless sets)



गौरतलब है कि वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त रवि जैन ने नगर निगम से वायरलैस सेटों की मांग की थी। इस पर आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज (Nagar Nigam Jaipur, Heritage)

अवधेश मीणा ने तत्काल निर्णय लेते हुये वाणिज्य कर विभाग को 25 वायरलैस सेट उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किये। 


आपको बता दें कि इन वायरलैस सेटों के लिये पृथक से फ्रिक्वेंसी ( frequency ) सेट की गई है ताकि संवाद में कोई बाधा उत्पन्न ना हो।

Post a Comment

0 Comments