वायु सेना की मदद से दो टैंकर पहुँचे जोधपुर
Media Kesari Digital Desk ✍🏻
जामनगर/ जोधपुर -6 मई। कोरोना महामारी (Coronavirus Epidemic) की भारत में दूसरी लहर चल रही है, जिससे कोरोना के मरीजों ( covid patients) की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन (medical oxygen) की किल्लत हो रही है।
महामारी के इस संकट में अदाणी समूह (adani group) के द्वारा सामाजिक सरोकार (social service) के अंतर्गत जब तक सामान्य स्थिति नहीं हो जाती, राजस्थान (Rajasthan) के लिए जीवन रक्षक ऑक्सीजन ( Life Saving Oxygen) की नियमित एवं निरंतर रूप से सप्लाई के लिए 3 टैंकरों की विदेश से मंगवाकर व्यवस्था की गई है, जिसमें आज दो टैंकर ऑक्सीजन भर के जामनगर (Jamnagar, Gujarat) से जोधपुर (Jodhpur, Rajasthan) पहुंच चुके हैं।
【adani group came forward for life saving Oxygen supply in Rajasthan.】
इससे कोविड मरीजों को कुछ राहत मिलेगी एवं लोगों की बेशकीमती जान बचाई जा सकेगी। इस ऑक्सिजन सप्लाई (oxygen supply) में वायु सेना (Indian Air Force) भी संपूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है जिसमे खाली टैंकरों को वायु सेना द्वारा जामनगर (Jamnagar, Gujarat) पहुंचाया जाएगा एवं अदाणी (Adani) द्वारा रिफिल करके राजस्थान में पहुँचाया जाएगा।
अदाणी समूह (adani group) के सीनियर मैनेजमेंट आर.के. जैन ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी की राजस्थान में सामान्य स्थिति नहीं हो जाती जब तक अदाणी के द्वारा जीवनरक्षक ऑक्सिजन ( Life Saving Oxygen) की सप्लाई की जाएगी एवं ओर भी जितना संभव होगा मदद का प्रयास किया जाएगा। कोरोना महामारी (Covid 19 outbreak) में अदाणी समूह (adani group) प्रदेशवासियों के साथ खड़ा है।
0 Comments