Urvashi Rautela व Guru Randhava के song "डूब गए" ने तोड़ा रिकॉर्ड, Miss Sri Lanka Universe Jacqueline Fernandez ने दी कुछ इस तरह बधाई

देखा गया

इंटरनेशनल म्यूजिक एल्बम "वर्साचे" में जल्द आएंगी नज़र


Media Kesari Digital Desk ✍🏻

मुम्बई-6 मई । Miss Diva Universe 2015 and Bollywood Actress उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela) और पंजाबी गायक गुरु रंधावा ( Guru Randhawa) का हालही में रिलीज हुआ गाना "डूब गए" (Doob Gaye) दर्शकों द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी उर्वशी कई सिंगल एल्बम में नज़र आ चुकी हैं और अभिनेत्री का हर एक वीडियो मिलियन व्यूज (million views) तक जा चुका है।



 "डूब गए" (Doob Gaye)  गाना जब से रिलीज़ हुआ है तब से लेकर अब तक 61 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और जिस तरह से ये गाना चर्चा का विषय बना हुआ है उम्मीद है कि इसके व्यूज और भी अधिक होने वाले है।

Urvashi Rautela और Guru Randhawa का यह रोमांटिक गाना यूट्यूब पर तो ट्रेंड कर ही रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस इस गाने का रील्स बना रहे है।


  

"डूब गए" गाने को रेमो डीसूज़ा (Remo D'Souza) ने डायरेक्ट किया है तो वही इसके बोल जानी (Jaani) ने लिखे है और बी प्राक (B Praak) ने म्यूजिक दिया है। इस गाने को टी सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार लेकर आये हैं।

 ऊर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने को लेकर एक पोस्ट किया था जिसमे Miss Sri Lanka Universe 2006 Jacqueline Fernandez (अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेज़ )ने भी ताली बजाते हुए, "वेल डन" (Well done ) लिखा..



  【Jacqueline Fernandez 

says to Urvashi Rautela- "well done" to U

as "Doob Gaye" breaks records 】


 जिसका रिप्लाई देते हुए उर्वशी रौतेला ने भी लिखा है "दिल दे दिया .. थैंक यू गॉडेस"

Dil de diyaaaaa.. thank you Goddess


उर्वशी रौतेला की आने वाली प्रोजेक्ट की बात की जाए तो वो एगिप्ट्सियन अभिनेता और गायक मोहम्मद रमदान (Mohamed Ramadan

Egyptian actor and singer) के साथ एक इंटरनेशनल म्यूजिक एल्बम "वर्साचे" (Urvashi Rautela  upcoming first International music album 'Versace' with Mohamed Ramadan) रिलीज़ वाली है।साथ ही वो रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के अपोजिट इंस्पेक्टर अविनाश (Inspector Avinash webseries) में भी नज़र आएँगी। सिर्फ ये ही नहीं बल्कि उर्वशी रौतेला एक तमिल sci-fi फिल्म में जिसमे वो एक माइक्रो बायोलॉजिस्ट और आईआईटीएन के भूमिका में सभी को इम्प्रेस करने के लिए तैयार है, ब्लैक रोज और हिंदी रीमेक थिरुत्तु प्याले 2 (Thiruttu Payale 2) में भी वो नज़र आएँगी।

Post a Comment

0 Comments