Urvashi Rautela is very much 'excited' about her first international music album `Versace` with Egyptian actor Mohamed Ramadan
Media Kesari Digital Desk ✍🏻
मुम्बई-10 मई। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela एक शानदार अभिनेत्री के साथ साथ एक निःस्वार्थ इंसान भी हैं जो अपने परिवार को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती हैं और उनका ख्याल रखने के लिए सबसे पहले खड़ी होती हैं।
हालही में उर्वशी रौतेला का गाना "डूबगए" (Doob Gaye) रिलीज़ हुआ है जिसे अब तक यूट्यूब पर 90 मिलियन लोगो ने देखा है और अभी भी ये ट्रेंड (trend)कर रहा है। इससे पहले हमने देखा कि अभिनेत्री ने इसी साल कई बेहतरीन म्यूजिक वीडियो (music video) इंडस्ट्री को दिए है जिनमे - "एक लड़की भीगी भागी सी" (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si )और "तेरी लोड वे" (Teri Load Ve Song by Singga ) शामिल हैं।इसके अलावा और भी कई प्रोजेक्ट रिलीज़ होने को हैं।
हालहीमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे वो अपनी दादी के साथ नज़र आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा -
" ये मेरी प्यारी दादी माँ है, आप हमेशा अपने दादा दादी की इज्जत करिये,उनका ख्याल रखिये व उनसे बहुत प्यार करिये, बस यही एक ऐसा तरीका है जिससे आप भगवान् के दिल में जगह बना सकते हैं।उन्होंने आपको बचपन में छोडा नहीं और आप उन्हें बुढ़ापे में मत छोड़िएगा। दादा-दादी से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं।"
【 Urvashi Rautela posted picture with her Grandma, urges everyone to spend time with your loved ones 】
यदि उर्वशी रौतेला के work front की हम बात करें तो बहुत जल्द ही Urvashi Rautela के कई शानदार projects आने वाले हैं। वे जिओ स्टूडियोज की आने वाली वेब सीरीज "इंस्पेक्टर अविनाश" (Inspector Avinash) में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के साथ नज़रआएंगी। उर्वशी रौतेला बहुत जल्द अपना तमिल डेब्यू भी करने वाली हैं। सूत्रों से पता चला है कि ये एक बिग बजट साई-फाई (Sci-fi) फिल्म होगी जिसमे उर्वशी एक आईआईटीइन (IITian) और माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट के रोल (role) में नज़र आएँगी।
अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर "ब्लैक रोज" (Bilingual thriller Black Rose) व "थिरुतु पायले 2" { Thiruttu Payale 2 / திருட்டுப்பயலே 2 } के हिंदी रीमेक ( Hindi Remake) में भी नज़र आएँगी।
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक कोलैबोरेशन "वर्साचे" (international music album titled 'Versace') उर्वशी रौतेला का सबसे उत्तेजित करने वाला प्रोजेक्ट है, जिसमे में वे इजिप्ट के सुपरस्टार मोहमद रमदान ( Mohamed Ramadan, an Egyptian actor, singer, rapper, dancer and producer) के साथ नज़रआएंगी।
0 Comments